पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल बन सकते हैं पंजाब के गवर्नर! चंडीगढ़ से पंजाब के साथ रखेंगे हरियाणा पर नजर

3/13/2024 3:25:14 PM

चंडीगढ़:  हरियाणा में मंगलवार से मनोहर लाल का राज समाप्त हो गया। वह साढ़े नौ साल तक हरियाणा की सत्ता में रहे। 2014 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद जब सीएम पद के लिए उनके नाम पर मुहर लगी तो सभी चौंक गए थे। अब खबर आ रही है कि मनोहर लाल खट्टर को  पू पंजाब के गवर्नर का पद दिया जा सकता है। दरअसल मनोहल लाल ने कल सीएम के पद से इस्तीफा देने का बाद आज करनाल विधायकी से भी इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में कहा जा रहा है एमएलए रहते हुए नहीं वे गवर्नर नहीं बन सकते थे। अब वे पंजाब के गवर्नर बनकर चंडीगढ़ से पंजाब के साथ हरियाणा पर नजर रखने का काम कर सकते हैं।

 मनोहर लाल के इस्तीफे के एक दिन पहले पीएम मोदी ने मनोहर लाल की खूब तारीफ की थी। 11 मार्च को गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन के दौरान पीएम ने पुरानी यादें साझा करते हुए कहा था कि उनकी मनोहरलाल के साथ पुरानी दोस्ती है। मनोहर लाल के पास एक मोटरसाइकिल होती थी, जिसे मनोहर चलाते थे और वह उनके पीछे बैठते थे।

Content Writer

Isha