रजिस्ट्री पर प्रति गज़ 100 रुपए की रिश्वत लेने का आरोप, तहसीलदार के खिलाफ दी शिकायत

5/28/2020 1:02:44 PM

सोनीपत(पवन राठी): हरियाणा सरकार लगातार भ्रष्टाचार पर लगातार जीरो टॉलरेंस की नीति के दावे कर रही है लेकिन सोनीपत में एक पूर्व पार्षद संजय बड़वासनी ने सोनीपत तहसील में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए लघु सचिवालय के धरना स्थल पर धरने पर बैठ गया, आज सोनीपत डीसी ने उसके लगाए आरोपो की जांच करने का आश्वासन दिया है।

सोनीपत के लघु सचिवालय के पार्क में धरना स्थल पर धरने पर बैठे पूर्व पार्षद संजय बड़वासनी ने सोनीपत तहदीलदार व नायब तहसीलदार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि सोनीपत तहसील में भ्रष्टाचार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अवैध कॉलोनी की रजिस्ट्री पर प्रति गज़ 200 व वैध कॉलोनी की रजिस्ट्री पर प्रति गज़ 100 रुपए की रिश्वत ली जाती है, वही रजिस्ट्री जो पहले हो चुकी होती है उसके इंतकाल के लिए पैसे भी मांगे जाते है।2000 से 3000 हज़ार रुपये लिए जाते है, कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई भी कार्रवाई नही हुई है। 

इस मामले में सोनीपत उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने पूर्व पार्षद द्वारा लगाए आरोपों पर कहा कि हम इस पूरे मामले में जांच करेंगे, कोई भी भ्रष्टाचार सहन नही होगा।

 

(अगर आप केवल सोनीपत की ही खबरें पढऩा चाहते हैं तो लाईक करें Facebook पेज Sonipat Kesari)

 

Isha