पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने भाजपा-जजपा सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं पर उठाए सवाल

5/28/2021 2:45:12 PM

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा सरकार के उपमुख्यमंत्री रह चुके श्री चंद्रमोहन ने भाजपा जजपा सरकार द्वारा प्रदेशवासियों व खासकर ग्रामीणों को उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं पर सवालिया निशान खड़ा किया है।इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करते हुए निंदा प्रकट की है।पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि सन 1983 में पूर्व मुख्यमंत्री स्व भजनलाल ने अपने कार्यकाल के दौरान हिसार जिले के गांव सतरोड़ में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण 4 एकड़ जमीन में करवाया था।

इस पीएचसी से आसपास के दर्जनों ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाए प्रदेश सरकार द्वारा दी जाती थी परन्तु अब 2017 में प्रदेश सरकार की नकारा नीतियों,भेदभावपूर्ण रवैए व रखरखाव न करने के कारण इमारत को जर्जर सुविधा में छोड़ दिया गया जिससे डॉक्टरों को भजनलाल जी द्वारा बनवाए गए 4 एकड़ के पीएचसी को छोड़कर गांव की चौपाल के एक कमरे से ही काम चलाना पढ़ रहा है।लोगो का कहना है कि पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन द्वारा इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देना लाजमी है क्योंकि भूतपूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री रह चुके स्व0 भजनलाल द्वारा उनके कार्यकाल के दौरान बनाए गए अस्पतालों का भाजपा जजपा सरकार द्वारा हाल बेहाल हो चुका है।चंद्रमोहन ने कहा कि वैसे तो इस पीएचसी को अपग्रेड करके सीएचसी या जनरल अस्पताल का दर्जा दिया जाना था परन्तु ऐसा न करके प्रदेश सरकार ने इसे खत्म करने का काम किया जोकि निंदनीय है। पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक ज्ञापन भेजकर मांग करते हुए कहा है कि प्रदेश मे स्वास्थ्य सुविधाओं का सुधार किया जाए।इसके साथ ही पूर्व सीएम स्व0 भजनलाल द्वारा जनहित में बनाए गए अस्पतालों,इमारतों व कार्यो का रखरखाव कर जनहित में बेहतर तरीके से उपलब्ध करवाया जाए। 

स्व. भजनलाल द्वारा बनाए गए 4 एकड़ के 10 बेड वाले पीएचसी को खट्टर-दुष्यंत सरकार में गांव की चौपाल के एक कमरे तक किया सीमित
पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि जहां तो एक तरफ दूरदर्शी सोच के धनी स्व0 भजनलाल ने 10 बेड समेत अन्य सुविधाओं के साथ 4 एकड़ में पीएचसी अस्पताल तैयार करवाया वही खट्टर-दुष्यंत की डबल इंजन व नकारा सरकार ने गांव की चौपाल के एक कमरे तक इस पीएचसी को सीमित करदिया जिससे अब ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधाओं का अभाव है।इतना ही नही चंद्रमोहन ने कहा कि पिछले कार्यकाल मे दुष्यंत चौटाला स्वयं इसी लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे और अब कोविड के समय जब लोगो को मेडिकल सुविधाए उपलब्ध होनी चाहिए तो ऐसे में प्रदेश सरकार को जनता से कोई सरोकार नही है। 

3 दशकों तक ग्रामीणों को दी स्वास्थ्य सुविधाएं, अब 2017 में बिल्डिंग हुई जर्जर
पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि वर्ष 2017 में जर्जर घोषित हो चुके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की पुनः निर्माण की मांग पंचायत द्वारा सरकार से निरन्तर की गई लेकिन सरकार ने इसपर कोई ध्यान ही नहीं दिया।प्रदेश सरकार द्वारा ध्यान न देने से इस पीएचसी को खण्डर बनाने का काम किया गया जबकि पिछले 3 दशकों से इस पीएचसी से प्रतिवर्ष हजारो मरीज सुविधाए लेते रहे।

Content Writer

Manisha rana