Haryana: पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी के बेटे के साथ हादसा, शादी समारोह से लौट रहा था तभी अचानक...

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 01:31 PM (IST)

गुहला-चीका: पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रहे प्रेम सिंह पुनिया के 26 वर्षीय युवा बेटे अनुपम पुनिया की मंगलवार रात को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलने पर घर पर कोहराम मच गया। पता चला कि अनुपम मंगलवार को चीका में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद देर रात को पटियाला जा रहा था कि गांव पंजोला (पंजाब) के पास उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सड़क किनारे बनी एक पुलिया से टकराते हुए एक पेड़ से जा टकराई।

दुर्घटना के बाद राहगीरों व पंजाब पुलिस ने अनुपम को घायल अवस्था में पटियाला के अस्पताल में दाखिल करवाया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा उसे परिजनों को सौंप दिया जिसके बाद चीका के शिवपुरी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। अनुपम के देहांत पर क्षेत्र में भारी शौक की लहर और विभिन्न सामाजिक संगठनों व राजनैतिक लोगों ने दुख प्रकट किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static