पूर्व CM Bhupendra Hooda ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई, राहुल गांधी को लेकर कही ये बात

1/26/2024 2:38:29 PM

रोहतक(दीपक): रोहतक में  आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अंबेडकर चौक स्थित कांग्रेस भवन पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर असम में दर्ज हुई एफआईआर को निंदनीय बताते हुए कहा कि गणतंत्र में सबको अपनी आवाज उठाने का अधिकार है। राहुल गांधी के साथ इस तरह से नहीं किया जाना चाहिए था। यही नहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ईवीएम को लेकर किए गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि जिस तरह से ईवीएम पर सवाल उठ रहे हैं ऐसे में उन सवालों का जवाब देने के लिए जनता को संतुष्ट किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज देश 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है लाखों लोगों ने अपना बलिदान देकर देश को आजाद कराया और इसी वजह से आज हमारे देश में गणतंत्र है।  उन्होंने आज के राजनीतिक हालात को देखते हुए कहा देश में सभी को मत डालने का अधिकार है और उसी से सरकार चुनी जाती है। हमारे देश एक बहुत बड़ा गणतंत्र तो है। लेकिन किसी को संविधान के साथ खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है।

Content Writer

Isha