हरियाणा के पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना से निधन, हुड्डा ने जताया शोक

punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 01:23 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया का देर रात निधन हो गया है। उनको कोरोना बीमारी के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। वो राजस्थान के पूर्व मुख्यमत्री रह चुके हैं, इसलिए राज्य में एक दिन का शोक घोषित किया गया है। इनके निधन पर भूपिंद्र सिंह हुड्डा ने शोक व्यक्त करते लिखा हरियाणा के पूर्व राज्यपाल, राजस्थान के पूर्व CM और केंद्रीय मंत्री के रूप में देश की सेवा करने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री जगन्नाथ पहाड़िया जी के निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक है। बतौर मुख्यमंत्री मुझे सदा उनका सहयोग मिला। परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएँ। विनम्र श्रद्धांजलि!


PunjabKesari

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया,’ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया के निधन की खबर बेहद दुखद है। पहाड़िया ने मुख्यमंत्री, राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री के रूप में लम्बे समय तक देश की सेवा की, वे देश के वरिष्ठ नेताओं में से थे।’ श्री पहाड़िया हमारे बीच से कोविड की वजह से चले गए, उनके निधन से मुझे बेहद आघात पहुंचा है। ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में सम्बल दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static