पूर्व मंत्री चौ. हरिसिंह सैनी पंचतत्तव में विलीन, ऋषि नगर स्थित श्मशान घाट में किया गया अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2024 - 01:09 PM (IST)

हिसार  ( विनोद सैनी):  आज हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं आर्य समाज हिसार के प्रधान समाज सेवी चौ. हरिसिंह सिंह सैनी पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका ऋषि नगर स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान मोहल्ला सैनियान हिसार से दोपहर 12 बजे शुरू हुई और शहर के विभिन्न बाजारों, डोगरान बाजार से इंदिरा मार्किट, तेलियान पुल, राजगुरु मार्केट, आर्य समाज मार्केट में से होते हुए ऋषि नगर मुख्य बस स्टैंड स्थित श्मशान घाट पहुंची। रास्ते में विभिन्न बाजारों में अनेक व्यापारी साथियों ने अपने प्रिय नेता पर पुष्प वर्षा करते हुए उन्हें अंतिम विदाई दी।

उनकी अंतिम यात्रा में श्री नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार की ओर डॉ. कमल गुप्ता स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा सरकार ने पुष्पांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में मुख्यमंत्री का संदेश देकर ढांढस बंधाया। स्वामी आर्यवेश प्रधान सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा भारत एवं जिला प्रशासन हिसार की तरफ से अनिल कुमार तहसीलदार हिसार ने श्रद्धांजलि दी। वहीं रणजीत सिंह चौटाला, श्रीमती सावित्री जिंदल पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार ने सैनियान मोहल्ला स्थित उनके आवास पर पहुंचकर संवेदना प्रकट की।

इसके अलावा उनकी अंतिम यात्रा में प्रो. संपत सिंह, अतर सिंह सैनी पूर्व मंत्री हरियाणा, डॉ. डी.पी.वत्स पूर्व सांसद, ईश्वर मालवाल चेयरमैन माटी कला बोर्ड, नरेश जांगड़ा चेयरमैन श्रमिक कल्याण बोर्ड, डॉ. युद्धवीर सिंह ख्यालिया पूर्व आयुक्त हिसार, श्रीमती सुनैना चौटाला, गौतम सरदाना पूर्व महापौर, कृष्ण सिंगला टीटू, जगन्नाथ पूर्व एच पी एस सी सदस्य, बिहारी लाल राड़ा, अरविंद खरींटा, हनुमान ऐरन, मुकेश सैनी, कुलदीप ग्रोवर सहित शहर के वरिष्ठ चिकित्सक, अधिवक्तागण, समाजसेवी आदि ने हरिसिंह सैनी को श्रद्धांजलि अर्पित की।  इसके साथ ही आर्य समाज की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से जुड़े हुए मैनेजमेंट कमेटी व स्टाफ के सदस्यगणों सहित हजारों की संख्या में शहर के गणमान्य जनों ने मौजूद रहकर श्री सैनी को अंतिम विदाई दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static