सहकारिता मंत्री ने बिल्डिंग पर किया अवैध रूप से कब्जा: पूर्व विधायक (VIDEO)

10/13/2018 11:31:09 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): बीजेपी के मंत्री मनीष ग्रोवर के कैंप ऑफिस पर सवालिया निशान लगते हुए पूर्व कांग्रेस विधायक ने कहा है कि मंत्री ने अधिकारियों से मिलीभगत करते हुए बिल्डिंग पर अवैध कब्जा किया है। उन्होंने कहा ये बिल्डिंग नगर निगम की है और मंत्री ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए इस पर कब्जा किया है। पूर्व विधायक ने बीजेपी सरकार जाने पर मामले की जांच होगी और मंत्री से पचास गुना किराया लिया जायेगा।

पूर्व विधायक भारत भूषण बत्रा ने मंत्री ग्रोवर पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि ग्रोवर ने अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करके व उच्च अधिकारियों से मिलीभगत करके इस बिल्डिंग पर अवैध कब्जा किया है। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग पर होने वाले खर्च जैसे चाय, एसी आदि का पैसा कहां से आता है। उन्होंने कहा समय आने पर इसकी जांच होगी और मंत्री से पचास गुना किराया वसूला जाएगा। बत्रा के मुताबिक, इसकी जानकारी आरटीआई के माध्यम से ली गई है जिसके बाद ये सारा घपला सामने आया है। 

Shivam