पूर्व मंत्री Anil Vij का कांग्रेस पर तंज: बोले- हरियाणा में हार से खड़गे बौखला गए है, कार्यकर्ताओं को बताया मिट्टी का शेर

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2024 - 07:38 AM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री एवं अम्बाला छावनी से नवनिर्वाचित विधायक अनिल विज ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे को बौखलाया हुआ आदमी बताते हुए कहा कि "वे अपनी सुध बुध खो चुके है और उन्हें जाकर साइकेट्रिस्ट को चेक करवाना चाहिए"। वही एनसीपी नेता की हत्या मामले में कहा कि "ये बहुत दुखद घटना है तथा विज ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिट्टी का शेर भी बताया"।

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने खड़गे के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमे उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी की पार्टी आतंकी पार्टी है, इस पर विज ने कहा कि खड़गे जी बौखला चुके है, जिस प्रकार की उन्हें (कांग्रेस) शिकस्त मिली है वो अपनी सुध बुध खो बैठे है,इसलिए उन्हें (खड़गे) साइकेट्रिस्ट को उन्हे चेक करवाना चाहिए"।

एनसीपी नेता की हत्या पर पॉलिटिकल दोषारोपण ठीक नहीं - विज

वहीं केजरीवाल का कहना है कि एनसीपी नेता की सरेआम हत्या करना देश का माहोल खराब करना है और देश में दहशत फैलाना है, इस पर जवाब देते हुए अनिल विज ने कहा कि "हत्या हुई है इसमें जांच की जा रही है लेकिन इसमें पॉलिटिकल दोषरोपण करना सही नहीं है"।

कांग्रेस कार्यकर्ता मिट्टी के शेर जो सिर्फ जलेबीयां खाते है - विज

इधर राहुल गांधी ने ट्वीट कर हरियाणा में हुई हार का विश्लेषण करने के साथ साथ हरियाणा के कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर कहा तो विज ने "हरियाणा के कांग्रेसियों को मिट्टी का शेर बताया और व्यंग करते हुए कहा कि ये सिर्फ जलेबीयां खाते हैँ और कुछ नहीं खाते"।

महिला एवं अन्य कार्यकर्तायों ने पूर्व गृहमंत्री को भाजपा की प्रचंड जीत पर दी बधाई

उधर भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद पूर्व गृहमंत्री अनिल विज के आवास पर कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों की शुभकामनाएं व बधाइयां देने वालों का लगातार तांता लग रहा है और आज इसी कड़ी में महिला एवं अन्य कार्यकर्तायों ने पूर्व गृहमंत्री को भाजपा की प्रचंड जीत पर बधाई और शुभकामनाएं उनके आवास पर आकर दी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static