पूर्व मंत्री कृष्ण गहलावत ने गोहाना को दी 6 करोड़ की सौगात

3/18/2018 6:18:12 PM

गोहाना(सुनील जिंदल): राष्ट्रीय परिषद राज्य कृषि विपणन बोर्ड की चेयरपर्सन एवं पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत ने गोहाना विधानसभा क्षेत्र को विकास की नई सौगात दी, जहां उन्होंने चार गांव में लगभग 6 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों के निर्माँण कार्य की शुरुअात की। जिसमें मुडलाना गांव से केलाना गांव तक तीन किलोमीटर तक सड़क है जिसमें एक करोड़ रुपए खर्च होंगे और महमूदपुर से खंदराई तक तीन किलोमीटर तक सड़क में एक करोड़ रुपए खर्च होंगे। वहीं एहमद पुर माजरा से बिचपड़ी तक की दो किलोमीटर तक सड़क में एक करोड़ रुपए खच कर इन गांव में सड़को को दोबारा बनाया जाएगा।

गहलावत ने कहा सड़के आने वाले तीन महीने से बनकर तैयार हो जाएगी, अगले सीजन में गेंहू के शुरु होने वाले सीजन के चलते मंडियों में सभी इंतजाम पूरे करने के अादेश दिए गए। जिस में सड़को से लेकर बिजली पानी व् किसानों के ठहरने की व्यवस्था के है आने वाले दस दिनों में सभी मंडियों का दौरा कर जायजा लिया जाएगा इसके साथ साथ गांव के सब सेंट्रो में जमींन की कमी के चलते दिक्ते आती है। 

Punjab Kesari