पहलवानों के समर्थन में आए पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, खिलाड़ियों के साथ धरने पर बैठने की कही बात

1/19/2023 9:02:14 PM

रोहतक(दीपक) : पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और हरियाणा सरकार में मंत्री रहे कृष्णमूर्ति हुड्डा दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों के समर्थन में उतर आए हैं। हुड्डा ने कहा कि वह खुद एक पूर्व खिलाड़ी हैं और उन्हें पता है कि खिलाड़ियों के साथ क्या-क्या घटनाएं होती है और उन्हें क्या क्या सहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट के साथ जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा कि वे फेडरेशन अध्यक्ष के काले कारनामों का विरोध करने पर हरियाणा की बेटी विनेश फोगाट की बहादुरी के लिए उनका समर्थन करते हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि वे मांग करते हैं कि जल्द ही देश के प्रधानमंत्री इस मामले में निष्पक्ष जांच करें अन्यथा वह भी जंतर-मंतर पर जाकर खिलाड़ियों के समर्थन में धरने पर बैठ जाएंगे।

 

 

हुड्डा बोले- खिलाड़ी रहते हुए मैंने भी कैसे होता है खिलाड़ियों का शोषण

 

रोहतक स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के साथ फेडरेशन ने जो व्यवहार किया है, वह सरासर गलत है। ऐसी फेडरेशन को निरस्त कर देना चाहिए उन्होंने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि जल्द ही इस मामले में निष्पक्ष जांच ताकि खिलाड़ियों को इंसाफ मिल सके। उन्होंने कहा कि पहलवानों को इंसाफ नहीं मिलने पर वे भी जंतर मंतर पर जाकर पहलवानों के साथ धरने पर बैठ जाएंगे। कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा कि वह पूर्व क्रिकेटर रहे हैं और उन्होंने कई रणजी मैच खेले हैं। उन्हें पता है कि फेडरेशन किस तरह से खिलाड़ियों का शोषण करती है। वहीं उन्होंने पहलवान विनेश फोगाट को समर्थन देते हुए कहा कि विनेश फोगाट ने यह पहल कर एक अच्छा कार्य किया है, क्योंकि फेडरेशन के दबाव में आकर खिलाड़ी उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों के काले चिट्ठों के बारे में बोल नहीं पाते। इसलिए फोगाट ने जो आपबीती बताई है, उस मामले पर निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         

Content Writer

Gourav Chouhan