पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर का किसानों को दो टूक जवाब- मेरे खिलाफ दर्ज करा दो FIR, नहीं मांगूंगा माफी

7/15/2021 7:46:00 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज): हरियाणा के पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने धरने पर बैठे किसानों से माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों पर किसानों को दो टूक जवाब दिया है। ग्रोवर ने कहा कि अगर विरोध करने वालों के पास कोई सबूत है, तो वह मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दें, वह कानून के तहत हर सजा भुगतने को तैयार हैं। 

उन्होंने कहा कि मैंने कोई भी गलती नहीं की है, इसलिए वह किसी भी कीमत पर माफी नहीं मांगेंगे। ग्रोवर ने कहा कि विरोध करने वाले किसान नहीं हैं, यह सत्ता हाथ से जाने वाले राजनीतिक लोग हैं। वहीं इसके साथ शहर के अंदर आंदोलनकारियों के पहुंचने पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरी जिम्मेवारी प्रशासन की है। आंदोलनकारी शहर के अंदर कैसे पहुंच गए। अगर कुछ घटना क्रम होता है तो उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। 

बता दें कि किसानों ने आरोप लगाया कि हिसार में ग्रोवर ने आंदोलनकारी किसान महिलाओं की तरफ अश्लील इशारा किया। जिसके चलते 3 दिन से किसान मनीष ग्रोवर की आवास से 100 मीटर की दूरी पर टेंट लगाए बैठे हैं। हालांकि बीते मंगलवार को ग्रोवर ने वीडियो जारी कर इस पर खेद प्रकट किया था, लेकिन इसके बाद भी किसान धरने पर बैठे हुए हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar