पूर्व मंत्री रामपाल माजरा ने नूपुर शर्मा को लेकर किया ट्वीट, बोले- तनाव के माहौल की जिम्मेदार हैं वो

7/2/2022 1:52:00 PM

हिसार:  पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद भाजपा से निलंबित हो चुकीं पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को कल  सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई और माफी मांगने के आदेश दिए हैं। इस संबंध में हरियाणा के पूर्व मंत्री रामपाल माजरा ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि नूपुर शर्मा की वजह से उदयपुर की घटना हुई। उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि देश में अभी जो तनाव का माहौल है, उसकी जिम्मेदारी नूपुर शर्मा है।

 

गौर रहे नुपुर शर्मा के केस की शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी।  इस दौरान जस्टिस सूर्य कांत ने नूपुर शर्मा को फटकारते हुए कहा कि नूपुर ने टीवी पर धर्म विशेष के खिलाफ उकसाने वाले बयान दिए हैं, जिसकी वजह से देश में माहौल खराब हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ने यह भी कहा कि उदयपुर की घटना के लिए भी नूपुर शर्मा जिम्मेदार है। देश भर में कई लोगों ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के गलत बताया है। वहीं अभिनेता अनुपम खेर और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी की आलोचना की है।

 

Content Writer

Isha