पूर्व MLA बेनीवाल का सैलजा को जवाब, कोई जिम्मेदारी नहीं दी, फिर भी अपने गांव से दिलाए  60% वोट

11/13/2021 2:40:18 PM

सिरसा:  ऐलनाबाद उप चुनाव में प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने भरत बेनीवाल पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप लगा नोटस भेजा था। इस संबंध में  पूर्व MLA भरत सिंह बेनीवाल ने प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा को 2 पेज जवाब भेज दिया है। उन्होंने कह जवाब में कहा कि मेरी चुनाव प्रचार में कोई जिम्मेदारी तय नहीं की गई थी। मेरे गांव में उम्मीदवार को 60% वोट मिले। जबकि टिकट मांगने वाले तथाकथित स्थानीय नेताओं के गांवों में कांग्रेस ने अब तक का सबसे निचले स्तर का प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि हर स्तर पर हमारे बीच कुछ खामियां रही हैं। हम सबको मिल बैठकर पार्टी हित में कार्य करना चाहिए।

बता दें कि इस उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल की जमानत जब्त हो गई थी। इसी मामले में भरत बेनीवाल का ऑडियो भी वायरल हुआ था। इसमें उनके कांग्रेस उम्मीदवार के तीसरे स्थान पर रहने की बात कहने का दावा किया गया था। भरत सिंह का कहना है कि मेरे भेजे गए जवाब से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष संतुष्ट है या नहीं, इसका कोई जवाब अभी तक नहीं आया है। पूर्व विधायक को एक नंवबर को नोटिस भेजा गया था। एक सप्ताह में जवाब देना था। भरत का कहना है कि उन्हें नोटिस 8 नवंबर को मिला था और 9 को उन्होंने जवाब भेज दिया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Isha