हुड्डा ने किया जलील...जलालत सहन नहीं कर पाया इसलिए छोड़ दी कांग्रेस: पूर्व MLA जयतीर्थ दहिया

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2024 - 07:35 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): राई विधानसभा से पूर्व विधायक और भूपेंद्र हुड्डा के बेहद नजदीकी माने जाने वाले कांग्रेस के नेता जयतीर्थ दहिया ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है। जयतीर्थ दहिया ने भूपेंद्र हुड्डा पर विश्वासघात के आरोप लगाए हैं। वहीं दहिया ने समर्थकों को कांग्रेस को वोट नहीं देने का संदेश दिया है। जिस को इस बार राई से उम्मीदवार बनाया गया है उस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

दहिया टिकट न मिलने से नाराज चल रहे थे और आज उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है। जयतीर्थ दहिया ने कहा कि वह दो बार राई से विधायक बने हैं और उनका कहना था कि शुरुआत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सहायता से वह एमएलए बने थे, लेकिन इस बार जो टिकट वितरण किया गया है, उसमें पैसे का लेन-देन किया गया है। जिससे पार्टी की हवा खराब हुई है और राई के टिकट भी पैसे लेकर दी गई है। इसलिए वह पार्टी छोड़ रहे हैं।

हालांकि दहिया ने किसी भी पार्टी में जाने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद वह अपने समर्थकों के मीटिंग करेंगे और उसी के बाद कोई फैसला लेंगे। फिलहाल वह अपने समर्थकों को एक बात कहते हैं कि वह कांग्रेस पार्टी को वोट ना दें। जयतीर्थ दहिया ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।  उन्होंने कहा कि हुड्डा ने उनके साथ विश्वासघात किया और उन्हें जलील किया है। वह जलालत सहन नहीं कर पाए इसलिए पार्टी को अलविदा कह दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static