पूर्व विधायक प्रेमलता ने डिप्टी सीएम पर किया पलटवार, कहा-वे विकास कार्यों वाली सूची दें, हम भी देखेंगे

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 05:53 PM (IST)

उचाना(प्रदीप श्योकंद): डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा उचाना के विकास की सूची देने के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व विधायक प्रेमलता ने कहा कि दुष्यंत चौटाला अपनी सूची दें, हम भी देख लेंगे। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम मनरेगा के रुपए,रू-अर्बन मिशन के रुपए को गिनाते है। जिसे पिछली सरकार में मंत्री रहते हुए चौ.बीरेंद्र सिंह ने करवाया था। हम सरकार में नहीं है वो कुछ भी कह ले।

बता दें कि उचाना के पूर्व विधायक राखी-सहेली मिलन समारोह में पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम उचाना से चुनाव ही लड़ेंगे। चाहे आजाद उम्मीदवार के तौर पर लड़ना पड़े। हम किसी भी हाल में उचाना को नहीं छोड़ने वाले हैं।कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला द्वारा राक्षस बयान पर प्रेमलता ने कहा कि वो उनकी छोटी मानसिकता है। वह पढ़े-लिखे और समझार व्यक्ति है। उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। सुरजेवाला को मतदाताओं से माफी मांगनी चाहिए। वहीं डिप्टी सीएम के पौने चार साल के कार्यकाल को लेकर पूर्व विधायक भाजपा ने कहा कि डिप्टी सीएम के कार्यकाल का उचाना ही सबसे बड़ा गवाह है। चाहे से वो विधायक बने फिर डिप्टी सीएम बने। उचाना का विकास नहीं हो रहा है। ये बात बिल्कुल स्पष्ट दिखती है। मैं कम से कम 50 गांवों में जा चुकी है, लेकिन कोई भी गांव का व्यक्ति ये नहीं कहता कि हमारे गांव में काम हुए है।

बुडायन गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा को दिए गए समर्थन पर बोलते हुए प्रेमलता ने कहा कि डिप्टी सीएम बनने के लिए लालच में भाजपा को समर्थन जेजेपी ने दिया था। 12 विभाग पास दुष्यंत चौटाला के पास है। इन विभागों में से किसी ने उचाना में कोई काम नहीं किया है। बीती सरकार में जिन कामों के शिलान्यास हुए थे वो काम रूके हुए है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला झूठा का पुलिंदा है। वो सारा दिन झूठ बोलते है। एक साल चुनाव का रह गया है आप लोगों के बीच आकर फिर झूठ बोलेगा। आप लोग इस बार फिर अगर धोखे में आए गए तो हलके को नुकसान हो जाएगा जिसकी पूर्ति कभी नहीं होगी। डिप्टी सीएम तो दुष्यंत चौटाला बन गए लेकिन उचाना को बिल्कुल भी नहीं संभाला। चुनाव से पहले मां, दोनों बेटे आते थे जो तरह-तरह के वादे करते थे। हलके के लोगों को लगा कि पता नहीं क्या-क्या कर देंगे, लेकिन वो एक धोखा था। 

      (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static