भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसा पूर्व नायब तहसीलदार गिरफ्तार, कोर्ट ने रिमांड पर भेजा

7/24/2021 3:37:37 PM

अंबाला (अमन कपूर): भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे अंबाला छावनी के पूर्व नायब तहसीलदार को अंबाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इंतकाल करने से जुड़े मामले में फंसे नायब तहसीलदार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने उन्हें 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं पुलिस की गिरफ्त में आए पूर्व नायब तहसीलदार ने खुद पर लगे आरोपों को झूठा बताया है।

बता दें कि अंबाला छावनी में इंतकाल दर्ज करवाने के मामले में पूर्व नायब तहसीलदार बोधराज पर रिश्वत मांगने के आरोप लगे थे। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा था कि पहले उससे 2 लाख रूपये मांगे गए और जब उसने अधिकारी को 1 लाख रूपये दे दिए तो अधिकारी का लालच और जाग गया, जिसके बाद अधिकारी ने इंतकाल दर्ज करने के लिए 5 लाख की डिमांड कर दी। 

ऐसे में शिकायतकर्ता ने पहले विजिलेंस और उसके बाद गृह मंत्री अनिल विज से शिकायत की। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पूर्व नायब तहसीलदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया था, जिस मामले में अब पूर्व नायब तहसीलदार को गिरफ्तार किया गया है।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam