पूर्व बिजलीकर्मी ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छामृत्यु की अनुमति, जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 01:42 PM (IST)

सोनीपत: सेवली गांव निवासी पूर्व बिजली कर्मी बिजेंद्र कुमार ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज इच्छामृत्यु की इजाजत मांगी है।  पीड़ित बिजेन्द्र ने सरकार व प्रशासन पर न्याय न करने का आरोप लगाते हुए बताया कि वर्ष 2009 में बिजली निगम में नौकरी शुरू की थी, परन्तु शुरूआत से ही निगम के कई कर्मचारियों ने इतना परेशान किया कि मजबूरी में फरवरी 2019 में नौकरी से त्यागपत्र देना पड़ा। बिजेन्द्र कुमार ने बताया कि बिजली निगम में नौकरी के दौरान बंधुआ मजदूरों की तरह उससे काम लिया जाता था।

एक बार काम करते हुए उसके पैर में भी चोट लग गई थी। बिजेन्द्र ने बताया कि उक्त अत्याचारों के खिलाफ उसने डी.सी., एस.डी.एम., सी.एम. विंडो के साथ-साथ राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में भी न्याय की गुहार लगाई थी। लेकिन बिजली निगम के झूठे बयानों और सबूतों की वजह से उसे वहां भी न्याय नहीं मिल पाया। बिजेन्द्र ने कहा कि नौकरी न होने की वजह से वह आॢथक रूप से काफी परेशानी झेल रहा है। बिजेन्द्र ने राष्ट्रपति से मांग की उसे इच्छामृत्यु की अनुमति दी जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static