पूर्व एसडीओ ने तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, कोरोना होने के बाद अस्पताल में था भर्ती

5/3/2021 2:54:17 PM

रेवाड़ी (महेंद्र भारती/योगेंद्र सिंह): कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने लोगों के दिलों दिमाग मे इतनी दहशत पैदा कर दी है कि वह बीमारी के कारण तड़प तड़प कर मरने से पहले ही खुद अपनी जान देने पर आमादा होने लगे हैं। ऐसा ही दिल दहला देने वाला एक मामला आज उस वक्त सामने आया, जब मानसिक और वैश्विक महामारी से परेशान 61 वर्षीय एक कोरोना संक्रमित ने रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। वहां मौजूद लोगों ने तीसरी मंजिल से कूदते हुए शख्स की वीडियो तो बना ली, लेकिन उसे बचा नहीं पाए।



पुलिस की माने तो मृतक युद्धवीर जिला झज्जर के गांव दोहद का रहने वाला था और हाल में बिजली विभाग से सेवानिवृत्त हुआ था तथा 29 अप्रैल को कोरोना संक्रमित होने के कारण रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन था। बीमारी के कारण मानसिक रूप से परेशान हो चुके युद्धवीर ने तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

vinod kumar