कोर्ट में पेश हुए पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह; जूनियर महिला कोच के दस्तावेज मांगने वाली अर्जी स्वीकार

3/2/2024 2:59:49 PM

हरियाणा डेस्कजूनियर महिला कोच द्वारा हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगाए गए आरोपों के मामले में शनिवार को चंडीगढ़ जिला अदालत में सुनवाई हुई। केस में आरोपी पर लगे आरोपों पर बहस और शिकायतकर्ता की तरफ से मामले को सेशन कोर्ट में सौंपने के लिए लगाई गई धारा 209 CrPC के तहत आवेदन पर विचार करना था। बता दें कि आरोपी की ओर से 207 CrPC के तहत पीड़ित के आवेदन का जवाब देना था। इस मामले में आरोपी संदीप सिंह शनिवार को अदालत में पेश हुए हैं।

6 अप्रैल को होगी मामले की अगली सुनवाई

मामले में पीड़िता की ओर से कुछ दस्तावेज मुहैया कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। मामले में पीड़िता की ओर से वकील दीपांशु बंसल पेश हुए। उन्होंने बताया कि पीड़िता की ओर से चंडीगढ़ पुलिस द्वारा अब तक की गई जांच समेत अन्य दस्तावेज मांगने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। अब चंडीगढ़ पुलिस को पीड़िता को वो दस्तावेज मुहैया कराने होंगे। इस मामले की सुनवाई 6 अप्रैल को होगी। मुकदमे में किसी भी देरी से बचने के लिए शिकायतकर्ता द्वारा पहले ही एक आवेदन दायर किया जा चुका है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana