लोकसभा चुनावों से पहले AAP को झटका, पूर्व जिला परिषद चेयरमैन प्रवीण चौधरी ने पार्टी को कहा अलविदा

3/31/2024 1:35:28 PM

कुरुक्षेत्र (रंदीप रोर): लोकसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व जिला परिषद चेयरमैन प्रवीण चौधरी ने आम आदमी पार्टी को ने पार्टी को अलविदा कह दिया। बता दें कि पूर्व जिला परिषद चेयरमैन प्रवीण चौधरी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर आम आदमी पार्टी को छोड़ा। फिलहाल उन्होंने किसी पार्टी का दामन नहीं थामा, लेकिन संभावना ये भी है कि प्रवीण चौधरी भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि पूर्व जिला परिषद चेयरमैन प्रवीण चौधरी मार्च 2022 में आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। आप ने उन्हें पंचायती राज प्रकोष्ठ का उतरी हरियाणा का अध्यक्ष और उसके बाद प्रदेश संगठन सचिव नियुक्त किया था। लेकिन पार्टी संगठन में विचारों के तालमेल की वजह से उन्होंने एक साल से पार्टी से दूरियां बना ली थी। जिसके बाद रविवार को उन्होंने औपचारिक तौर पर पार्टी छोड़ने की घोषणा की है।

आजाद उम्मीदवार के तौर पर लड़ चुके विधानसभा चुनाव

गौरतलब है कि प्रवीण चौधरी थानेसर विधानसभा से 2019 में आजाद उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके है। उन्होंने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं सहित पार्टी को छोड़ने का ऐलान किया है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Nitish Jamwal