फेसबुक प्रोफाइल पर सिखों के खिलाफ अभद्र भाषा से भड़का सिख समाज, की कार्रवाई की मांग

5/11/2017 5:13:30 PM

लाडवा(शैलेंद्र):फेसबुक पर सिख समाज को लेकर एक युवक द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणियों से सिख समाज भड़का हुआ है। सिख समाज ने युवक पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित शिकायत देकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। सलेमपुर के सरपंच एवं सरपंच एसोसिएशन के प्रधान गुरमेज सिंह, जसबीर सिंह, गुरविंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, जसविंद्र सिंह, निर्मल सिंह व सुखबीर सिंह आदि ने शिकायत में कहा कि गांव का ही जुबीन इस समय न्यूजीलैंड में है जोकि स्टडी बेस पर गया था। इसने जुबीन शर्मा के नाम फेसबुक पर प्रोफाइल बनाई है जिसमें उसने अपनी फोटो के साथ सिखों के खिलाफ अभद्र भाषा व जातिसूचक अपशब्द लिखे हैं जो धार्मिक भावना को प्रताड़ित करते हैं। उसने इसमें सिखों को गालियां दीं। देश से निकालने बारे कहा जोकि असहनीय है। 

सिख समाज ने पुलिस से उपरोक्त युवक को विदेश से बुलाकर इसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। पत्रकारों से सिख समाज ने कहा कि यदि पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जल्द कार्रवाई नहीं की तो सिख समाज सड़कों पर उतरकर रोष प्रकट करेगा। थानाध्यक्ष ने कहा कि शिकायत आई है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।