हरियाणा में अगले महीने होगा 2256 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, जानिए क्या रहेगा खास

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 05:41 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा में अगले महीने 2,256 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। इसमें जिले में सब हेल्थ सेंटर, क्रिटिकल केयर, तीन मेडिकल कॉलेज, जच्चा-बच्चा केंद्र और पीएचसी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव सिंह ने बताया कि अगले महीने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। उनकी कोशिश है कि इन सभी सेंटर का उद्घाटन एक ही दिन करवाया जाए। इस बारे में वह जल्द ही सीएम से बात की जाएगी।

पंचकूला में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि राज्यभर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), उप-स्वास्थ्य केंद्र और नागरिक अस्पतालों सहित 785 चिकित्सा संस्थानों को अपग्रेड किया जाना है। इनमें से 534 के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है।  स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जून में 1700 महिलाओं ने गर्भपात कराया है। इन सभी महिलाओं की रिवर्स ट्रैकिंग हो रही है। अब तक 15 एमटीपी सेंटरों पर एफआईआर हो चुकी है। बहुत जल्द इस मामले की पूरी रिपोर्ट भी आ जाएगी जिससे पता चल जाएगा कि इन महिलाओं ने गर्भपात कहां और किन परिस्थितियों में कराया।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के साथ नियमित समन्वय बैठकें की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि भिवानी, कोरियावास और कुटैल का मेडिकल कालेज भी बनकर तैयार हो गया है। अगले महीने तीनों का एक साथ उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरी कोशिश है कि इन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई इसी सत्र से शुरू हो जाए। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया दो कॉलेजों का दौरा कर चुकी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static