केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की पुश्तैनी जमीन पर बनेगी लाइब्रेरी, गांव की सबसे बुजुर्ग महिला ने किया शिलान्यास

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 04:08 PM (IST)

रोहतक : रोहतक जिले के गांव बनियानी में पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की पुश्तैनी जमीन पर लाइब्रेरी निर्माण की शुरुआत हो गई है। यह जमीन खट्टर द्वारा पंचायत को दान की गई थी। लाइब्रेरी का शिलान्यास गांव की 92 वर्षीय सबसे बुजुर्ग महिला मूर्ति देवी ने किया। लाइब्रेरी का नाम मनोहर लाल खट्टर की माता शांति देवी के नाम पर रखा जाएगा।

मनोहर लाल खट्टर के छोटे भाई चरणजीत खट्टर ने बताया कि 29 जनवरी 2024 को मनोहर लाल ने करीब 200 गज की पुश्तैनी जमीन पंचायत को जनकल्याण के उद्देश्य से सौंप दी थी। इसी जमीन पर अब पंचायत की ओर से लाइब्रेरी बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मूर्ति देवी का शिलान्यास करना भावनात्मक रूप से खास रहा, क्योंकि वे वर्षों तक उनकी माता शांति देवी के साथ काम कर चुकी हैं।

लाइब्रेरी के शिलान्यास मौके पर पहुंचे पूर्व सीएम के भाई चरणजीत खट्टर।

चरणजीत खट्टर ने बताया कि लाइब्रेरी परिसर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त ई-लाइब्रेरी भी स्थापित की जाएगी, जिससे गांव के बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों को पढ़ाई और ज्ञान अर्जन का बेहतर अवसर मिलेगा। यह केंद्र भविष्य में शिक्षा और सामाजिक गतिविधियों का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। 

बता दें कि 2024 में गांव बनियानी पहुंचने पर मनोहर लाल खट्टर भावुक हो गए। उन्होनें कहा था कि उनका बचपन इसी गांव में बीता है और यह भूमि उन्हें अपने माता-पिता की याद दिलाती है, इसलिए इसे गांव के हित में समर्पित किया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static