गुजरात चुनाव के बाद ही होगा एम्स का शिलान्यास,सारी आपचारिकताएं हो चुकी हैं पूरी: इंद्रजीत सिंह

11/28/2022 9:26:27 PM

रेवाड़ी(महेन्द्र): केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि रेवाड़ी के भालकी माजरा में बनने वाले एम्स का शिलान्यास गुजरात चुनाव के बाद ही संभव हो पाएगा। क्योंकि पंचायत चुनाव में आचार संहिता लगने के बाद से देरी हो गई है। उन्होंने कहा कि एम्स के निर्माण के लिए सभी औपचारिकताएं लगभग पूरी हो गई है। संसद सत्र शुरू होने पर  आगे की रणनीति पर बातचीत की जाएगी।

बता दें कि इंद्रजीत सिंह अपने आवास पर पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने पंचों, सरपंचों और जिला परिषदों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीतने के बाद प्रतिनिधियों को लगता है कि आगे की राह आसान है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।क्योंकि राह को आसान बनाने के लिए अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन  करना पड़ता है और क्षेत्र में जाकर जनता के बीच उनके सुख-दुख का भी ध्यान रखना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र का विकास करने के लिए हमेशा तत्पर रहना पड़ता है। इस मौके पर भाजपा नेत्री आरती राव, सुनील मूसेपुर समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 

 

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma