कुत्ते की हत्या कर लाश ले जाने वाले नाबालिग सहित चार गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 06:59 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): प्रताप नगर क्षेत्र में कुत्ते की हत्या कर लाश ले जाने के मामले में न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान कुलभूषण (44), देव कुमार (18) व हिमांशु (22) सभी निवासी नई बस्ती के रूप में हुई।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी कुलभूषण गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में काम करता है। सारे आरोपी एक ही परिवार के है। आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पहले उस कुत्ते ने आरोपी कुलभूषण को काट लिया था, जिसके चलते आरोपी ने अपने बेटे देव कुमार व आरोपी हिमांशु व अन्य के साथ मिलकर पत्थर, डंडों से कुत्ते को हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया व कुत्ते को मारकर उसकी बॉडी (शव) को कूड़े में फेंक दिया। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
आपको बता दें कि प्रताप नगर एरिया में एक कुत्ते को डंडे से बेरहमी से पीटने और पत्थर मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस पूरे घटनाक्रम की उनका एक साथी वीडियो बना रहा था। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। मामले में स्थानीय लोगों ने न्यू कॉलोनी थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया था। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित चार लोगों को काबू कर लिया है।