चार युवकों के जाल में फंसा बी फार्मेसी का छात्र, ट्रेन के सामने कूदा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 09:00 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): पटौदी एरिया में रेल से कटने पर बी फार्मेंसी के छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने चार युवकों पर केस दर्ज किया है। आरोपियों ने युवक की जमीन हड़पने के इरादे से फर्जी एग्रीमेंट बनाकर युवक को रुपए के लेनदेन के जाल में फंसाया था। जिससे मजबूर होकर युवक ने सुसाइड कर लिया। मृतक युवक के घर जब एग्रीमेंट को लेकर समन पहुंचा तो परिजनों को पूरी जालसाजी का पता चला। जीआरपी मामले में जांच कर रही है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

जीआरपी को दी शिकायत में झज्जर के गांव पटौदा निवासी सुशीला देवी ने कहा कि उसके 27 वर्षीय पुत्र कुलदीप 27 सितम्बर 2024 को घर से बाहर गया था। उसने रेल से कटकर खुदकुशी कर ली। दूसरे दिन उसकी लाश पटौदी रेलवे लाईन पर मिली। कुलदीप की झज्जर के तुंबाहेड़ी गांव निवासी रिंकू और विक्की से अच्छी दोस्ती थी, वह अक्सर इन दोनों के साथ ही रहता था। वहीं घर के इकलौते बेटे की मौत के बाद परिवार सदमें था। ऐसे में जुलाई 2025 मं कुलदीप के घर सम्मन पहुंचा तो सुशीला को वकील के माध्यम से पता चला कि रिंकू ने अपने की गांव के सोनू के साथ मिलकर कुलदीप की जमीन हड़पने के लिए फर्जी एग्रीमेंट बनवाया था। जिस पर तुंबाहेडी के ही विक्की व सोमवीर गवाह बने थे।

 

सुशीला का कहना है कि उसके बेटे कुलदीप ने ऐसा कोई एग्रीमेंट नहीं किया था। वह कोसली में बी फार्मा का छात्र था। छानबीन में सामने आया कि इन लोगों ने साजबाज होकर कुलदीप के अकाउंट में लाखों रुपए डलवाकर अन्य अकाउंट में ट्रांसफर कराए थे। इसके बाद इन लोगों ने कुलदीप को फंसाते हुए उससे जमीन हड़पने की योजना बनाई और उस पर दबाव बनायाा था। जिसके चलते उसने रेल से कटकर खुदकुशी कर ली। जीआरपी ने कुलदीप की मां की शिकायत पर चारों युवकों पर केस दर्ज कर छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static