डेंगू पकड़ रहा रफ्तार: हरियाणा के इस जिले में मिले डेंगू के 4 मामले, स्वास्थ्य विभाग हुआ ALert
punjabkesari.in Friday, May 10, 2024 - 12:18 PM (IST)
करनाल : डेंगू का एक और मामला सामने आने के बाद, जिले में मामलों की संख्या चार तक पहुंच गई है, जिससे स्वास्थ्य अधिकारियों के बीच खतरे की घंटी बज गई है। इन मामलों में एक-एक करनाल, तरौरी, घरौंडा और इंद्री से है।
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल जिले में 561 मामले सामने आए थे। इस वर्ष इस तरह की वृद्धि न देखने के लिए दृढ़ संकल्पित, विभाग ने बीमारी से निपटने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। विभाग ने 166 टीमों का गठन किया है, जिनमें से 150 टीमों को ग्रामीण क्षेत्रों में और 16 को शहरी क्षेत्रों में तैनात किया गया है।
इन टीमों ने 169,310 घरों का निरीक्षण किया और 220 स्थानों पर लार्वा पाया। टीम के सदस्यों ने प्रतिष्ठानों में लार्वा मिलने पर 75 लोगों को नोटिस भी दिए।