Haryana: इन कॉलेजों ने बिना अनुमति शुरु किए कोर्स, शिक्षा विभाग ने रद्द किए दाखिले, इन 4 जिलों में हुई कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 07:52 PM (IST)

डेस्क : प्रदेश के 4 कॉलेजों में बिना AICTE (ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन) की मंजूरी के BCA कोर्स शुरू करने का मामला सामने आया है। बिना अनुमति दाखिले करने पर उच्चतर शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कॉलेजों को नोटिस जारी किए। जांच के बाद एक कॉलेज को न केवल कोर्स बंद करना पड़ा, बल्कि उसके छात्रों के दाखिले भी रद्द कर अन्य कॉलेजों में शिफ्ट करने पड़े।

यह खुलासा तब हुआ जब छात्रों ने परीक्षा फार्म भरने का प्रयास किया और विश्वविद्यालय की ओर से अनुमति से जुड़ी खामियां पकड़ में आईं। नियमों के अनुसार, किसी भी व्यावसायिक कोर्स को शुरू करने से पहले कॉलेज को उच्चतर शिक्षा विभाग से अनुमति लेनी होती है। संसाधन, स्टाफ और बुनियादी ढांचा जांचने के बाद विभाग की अनुमति मिलती है, जिसके बाद विवि और एआईसीटीई से मंजूरी लेना अनिवार्य है।

इन कॉलेजों पर हुई कार्रवाई

जिन कॉलेजों पर कार्रवाई हुई है उनमें सिरसा का राजकीय नेशनल कॉलेज, पानीपत का राजकीय कॉलेज, पंचकूला के रानी रायपुर स्थित कॉलेज और करनाल के निगदू का राजकीय कॉलेज शामिल हैं। करनाल और पानीपत के कॉलेजों का दावा है कि उन्होंने एआईसीटीई की मंजूरी ले ली थी, इसलिए यहां 40-40 सीटें पूरी भर गई थीं।

पंचकूला के रानी रायपुर कॉलेज को कोर्स रद्द करना पड़ा और यहां के 34 छात्रों के एडमिशन रद्द कर उन्हें दूसरे कॉलेजों में स्थानांतरित किया गया। वहीं सिरसा के 54 विद्यार्थियों को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में शिफ्ट किया जाएगा। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. हरजिंद्र सिंह ने कहा कि दो दिन में प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static