सिरसा में कोरोना ने लील ली 4 जानें, 67 नए पॉजिटिव केस भी मिले

8/30/2020 5:41:09 PM

सिरसा (सतनाम): हरियाणा के सिरसा में कोरोना का कहर और भी ज्यादा बढ़ गया है। पिछले 24 घंटों में जिला में कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई है। इन चार लोगों में 3 महिलाएं और एक पुरूष शामिल हैं। जिला में अब मरने वालों की संख्या 16 पहुंच गई है। इसके साथ ही आज 67 नए पॉजिटिव केस भी मिले। 

इस बारे सिरसा के सीएमओ ने बताया कि जिला में अब तक 1370 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 787 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि एक्टिव केस 567 हैं। इसमें से 300 लोग होम आइसोलेशन में है, जबकि 267 अस्पताल में हैं। 

सिरसा में कोरोना से हो रही मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों की चिंताएं बढ़ चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बार-बार सिरसा के लोगों को सरकार की ओर से जारी की गई निर्देश की पालना करने की अपील कर रहे हैं।

vinod kumar