12वीं कक्षा की गृह विज्ञान की परीक्षा में नकल करते चार नकलची पकडे़

punjabkesari.in Sunday, Apr 10, 2022 - 09:22 AM (IST)

जींद:  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से शुक्रवार को 12वीं कक्षा की गृह विज्ञान की परीक्षा ली गई। इस दौरान सफीदों के एक परीक्षा केंद्र में ड्यूटी में कोताही बरतने पर एक पर्यवेक्षक को कार्यमुक्त कर किया गया। इसके अलावा जिले भर में चार नकलची भी पकड़े गए। इन पर केस बनाए गए हैं।

शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के दौरान किसी तरह से कोताही सहन नहीं की जाएगी। अगर कोई कोताही बरतता हुआ मिलता है तो तुरंत प्रभाव से कार्यमुक्त किया जाता है। शुक्रवार को भी सफीदों में एक पर्यवेक्षक ड्यूटी के दौरान कोताही बरतता हुआ मिला, जिसको तुरंत प्रभाव से कार्यमुक्त किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static