कार में लिफ्ट देकर लुटने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार(video)

4/20/2018 6:33:36 PM

गुरुग्राम(सतीश राघव): गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में खड़े यह चार शातिर वही लुटेरे बदमाश हैं जिन्होंने दिल्ली एनसीआर में एक के बाद एक दर्जनों वारदातों से आतंक मचाया हुआ था। ये अारोपी सवारियों को पहले लिफ्ट देते थे और उसके बाद मौका देख कर सवारियों से पैसा मोबाइल और एटीएम लूट फरार हो जाते थे। पुलिस पूछताछ में अारोपियों ने 11 वारदातों को कबूला है और मामले की तफ्तीश की जा रही है।

एसीपी सिटी राजीव यादव ने बताया कि चारो बदमाश फरीदाबाद में किराए के कमरे में रहते थे और दिल्ली एनसीआर में वारदातों को अंजाम दे फरार हो जाते थे। पुलिस ने  इन्हें गुरुग्राम के अतुल कटारिया चौक से उस समय गिरफ्तार किया जब यह चारों शातिर किसीं ओर वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे। पुलिस ने एक होंडा सिविक गाड़ी भी बरमाद की है, जिसमें यह सवारियों को लिफ्ट दे वारदात को अंजाम दिया करते थे। पुलिस का कहना है कि अारोपियों से पूछताछ की जा रही है। 

Deepak Paul