राहगीरों को लूटने की फिराक में थे हथियारबंद बदमाश, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 09:08 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): हथियार के बल पर राहगीरों को लूटने की फिराक में घूम रहे 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान आमिर हसन, अकबर अली, रोहन त्यागी और शकील अहमद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 अवैध देशी कट्टा, 1 जिंदा कारतूस, 1 लोहे की रॉड, 1 टॉर्च और 1 कार बरामद की है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, अपराध शाखा फर्रूखनगर को सूचना मिली थी कि गांव बिरहेड़ा से गुगाना रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर चार बदमाश राहगीरों को लूटने की फिराक में घूम रहे हैं। इस पर अपराध शाखा की टीम ने मौके पर पहुंचकर उक्त आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे रास्ते में आने-जाने वाले लोगों के साथ हथियार के बल पर लूट करने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

 

आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से पता चला कि आमिर हसन पर चोरी का 1 मामला दर्ज है, जबकि अकबर अली पर 4 और रोहन त्यागी पर 5 मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्रवाई के लिए आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपियों को उनके नापाक इरादों से पहले ही विफल कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static