निजी स्कूल में लगी भीषण आग मामले में मुख्यमंत्री ऑफिस से मिले जांच निर्देश

6/8/2019 9:18:38 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी स्थित एक निजी स्कूल में सुबह आग लग गई और कुछ ही देर में आग ने पड़ोस की एक कपड़े की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया था। जिस हादसे में मकान के ऊपर परिवार के तीन सदस्य सो रहे थे उनकी मौत हो गई थी। जिसके लिए मुख्यमंत्री आफिस के निर्देशानुसार में घटना की जांच के लिए 3 मेंबर की कमेटी नियुक्त की गई है। जिसमें एडीसी फरीदाबाद डीसीपी एनआईटी और सेक्रेटरी एमसीएफ शामिल होंगे। वहीं कमेटी को निर्देश दिए गए हैं कि वह 3 दिन के अंदर घटना की जांच कर रिपोर्ट मंडल कमिश्नर को सौंपेंगे।



इस दौरान कपड़े की दुकान को भी पूरी तरह से नष्ट कर दिया। रास्ते छोटे होने के कारण दमकल कर्मियों को घटनास्थल तक पहुंचने में समय लग गया था। वहीं पड़ोसियों की मदद से स्कूल में सो रहे दोनों बच्चों को बाहर निकाल लिया गया लेकिन हादसे में दोनों बच्चे भी बुरी तरह झुलस गए हैं। प्रत्यक्षदर्शी की माने तो अंदर बच्चों के होने का समाचार था इसलिए उसने शीशे तोड़ दिए और शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाल लिया। हादसे में उन्हें भी चोट लगी है। वहीं डबुआ थाना प्रभारी की मानें तो उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि कॉलोनी के एक स्कूल में आग लग गई है उन्होंने इसकी तुरंत सूचना दमकल कर्मियों को दी और दमकल कर्मियों के साथ आग पर पूरी तरह से काबू भी पा लिया गया।

Naveen Dalal