महिला सब-इंस्पैक्टर, मोरनी-रामगढ़ चौकी इंचार्ज सहित 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

7/21/2018 1:26:46 PM

चंडीगढ़( (उमंग श्योराण): मोरनी के एक होटल में महिला के साथ 4 दिन में 30 लोगों द्वारा दुष्कर्म करने के मामले में पंचकूला पुलिस की घोर लापरवाही सामने आई है। पीड़ित महिला को मोरनी के लवली गैस्ट हाऊस में बंधक बनाकर उसे बेहोशी के इंजैक्शन लगा कर और नशे की दवाइयां देकर गैंगरेप किया गया। महिला अपने पति के साथ जब शिकायत देने पंचकूला सैक्टर-5 स्थित महिला थाने पहुंची तो पुलिस ने उनकी एक न सुनी। 

उन्हें चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत देने की बात कहते हुए वहां से चलता कर दिया गया। जब मामला सुर्खियों में आया और पंचकूला पुलिस की किरकिरी हुई तो पंचकूला के डी.सी.पी. राजेंद्र कुमार मीणा ने लापरवाही बरतने वाले मोरनी के चौकी इंचार्ज मांगे राम, रामगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज जगदीश कुमार, महिला थाने की सब-इंस्पैक्टर सरस्वती और सिक्योरिटी एजैंट संदीप को सस्पैंड करते उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। 

Rakhi Yadav