बेजुबान की हत्या कर लाश साथ ले गए युवक, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 06:27 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): प्रताप नगर एरिया में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन युवकों ने मिलकर एक बेजुबान की हत्या कर दी। इतना ही नहीं इन युवकों ने उसकी लाश को एक चादर में लपेटा और मौके से फरार हो गए। जिस स्कूटी और बाइक पर आरोपी आए थे उस पर कोई नंबर प्लेट ही नहीं लगी थी। वहीं, घटनाक्रम का एक वीडियो तीनों युवकों के एक अन्य साथी ने बना लिया। पूरा घटनाक्रम पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। यह पूरा घटनाक्रम कल सुबह करीब चार बजे हुआ।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से एक युवक डंडा लेकर आता है और कुत्ते के पास चुपचाप खड़ा हो जाता है। उसका एक साथी बड़ा पत्थर लेकर दीवार पर चढ़ जाता है। जैसे ही कुत्ता जागता है वैसे ही डंडा लेकर खड़ा युवक कुत्ते पर हमला कर देता है और उसे बेरहमी से पीटने लगता है। इसी दौरान उसका एक अन्य साथी डंडा लेकर आता है और बेरहमी से पीटता है। तभी पत्थर लेकर दीवार पर खड़ा युवक कुत्ते पर पत्थर से हमला कर उसे मौत की नींद सुला देता है। इस हमले की वीडियो यहां पर ही मौजूद तीनों युवकों का साथी बनाता है। इन युवकों की प्लानिंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह लोग अपने साथ एक चादर भी लाए थे जिसमें कुत्ते की लाश को लपेटकर ले गए। जिस वक्त यह लोग वारदात को अंजाम दे रहे थे तब कुछ लोग पार्क में सैर करने के लिए आए थे जिन्होंने इन युवकों को रोका, लेकिन यह लोग नहीं माने।

 

लोगों की मानें तो जिस बाइक और स्कूटी पर सवार होकर यह युवक आए थे उस पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। यह युवक अपने साथ चादर भी लाए थे जिसमें लपेटकर यह कुत्ते के शव को अपने साथ ले गए। बेजुबान को इन युवकों ने मारा है वह महज आठ महीने का था। प्रत्यक्षदर्शी रविंद्र की मानें तो यह युवक कह रहे थे कि यह कुत्ता लोगों काे काटता है, लेकिन गली के रहने वाले लोगों की मानें तो यह किसी को भी नहीं काटता था। इस गली में केवल दो-तीन लोगों को ही इस कुत्ते से परेशानी थी। फिलहाल यह सीसीटीवी वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static