एयरपोर्ट से आई फर्जी कॉल और खाते में डलवा दिए 69,900, बाद में समझा धोखाधड़ी हो गई

8/12/2019 2:43:26 PM

कैथल (सुखविंद्र): चीका स्थित एक दुकान पर मुनीम का काम करने वाले रणधीर सिंह निवासी गांव ककहेड़ी के साथ 69,900 रुपए का धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। रणधीर सिंह ने बताया कि गत 6 अगस्त को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने कहा कि आपका दोस्त बैरी एक्सल इंगलैंड से आया है और वह एयरपोर्ट पर है। उनके पास लैपटॉप और अन्य सामान लिमिट से अधिक है। इसलिए आपको एयरपोर्ट के ट्रांसपोर्ट सॢवस के लिए भुगतान करना होगा।

आरोपी ने उसे मैसेज द्वारा एक बैंक खाता दिया जिसमें उसने यह पैसे डलवा दिए। इसके बाद दोबारा आरोपी ने फोन करके उससे 2.43 लाख रुपए और डलवाने की बात कही। यह सुनकर वह समझ गया कि उसके साथ धोखाधड़ी हो रही है। इसलिए उसने मामले की शिकायत चीका पुलिस को दी। सब-इंस्पैक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Shivam