बीमा पॉलिसियों के नाम पर हुई करोड़ों की ठगी, पंचकूला पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार

3/21/2022 8:28:30 PM

पंचकूला (चंद्रशेखर धरणी) बीमा पॉलिसियों के नाम पर करीब 2 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने कालका के रहने वाले शिकायतकर्ता कुलदीप लाल के साथ बीमा इंश्योरेंस पॉलिसियों के नाम पर करीब 2 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी। 

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 2012 में 5 साल के लिए मैक्स कंपनी से हेल्थ इंश्योरेंस करवाया था और उसके कुछ दिन उसके पास अलग -2 मोबाइल नंबरों से कॉल करके अन्य इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के लालच देकर कुछ पॉलिसी करवाए गए। शिकायतकर्ता के मुताबिक उनसे करीब 2 करोड़ रुपये की कुल धोखाधडी की थी। जिसकी शिकायत पर थाना कालका में धारा 406/420/467/468/471/34 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया। 

बता दें कि इस मामले की आगामी तफ्तीश डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई। जिसमें दो महिला समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से कुल 15 लाख 25 हजार रुपये की राशि बरामद करके आरोपियों को न्यायिक हिरासत भेजा गया है। 

Content Writer

Isha