महिला से धोखाधड़ी, 25 लाख की लाटरी का लालच दे ठगे 7 लाख 27 हजार रुपये

6/4/2022 12:22:48 PM

कैथल: लाटरी लगने का लालच देकर एक महिला से सात लाख 23 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। गांव लदाना चक्कू निवासी अंजू रानी की शिकायत पर गुहला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। महिला ने बताया कि तीन दिसंबर 2021 को उसके फोन पर एक पंपलेट आया। उसमें कौन बनेगा करोड़पति लिखा हुआ था। आरोपितों ने उसे बातों में उलझा कर उसका बैंक खाता नंबर, आधार कार्ड और फोटो वाट्सएप पर मंगवा ली। उसके बाद आरोपितों ने कहा कि फाइल खर्चा आठ हजार रुपये लगेगा। उनके कहने पर उसने उनके खाते में आठ हजार रुपये डाल दिए।

कई बार आरोपितों ने अलग-अलग खर्च बताकर उससे अलग-अलग खातों में पैसे डलवाए। कुल मिलाकर करीब 20 अलग-अलग खातों में उसके सात लाख 23 हजार रुपये ठग लिए गए। आरोपितों ने तीन गूगल पे के नंबरों पर भी पैसे ट्रांसफर करवाए। एक सौ रुपये का स्टांप और एक चालीस लाख रुपये की स्लिप व आकाश वर्मा नाम से एक आधार कार्ड उसके पास भेज दिया था। दर्जनों लोग इस ग्रुप से जुड़े हुए हैं। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने महिला अंजू रानी की शिकायत पर आकाश वर्मा के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपित को पकड़ लिया जाएगा।

 

 
 

Content Writer

Isha