धोखाधड़ी : ऑनलाइन कंपनी खोलने के नाम पर की ठगी, मामला दर्ज

4/17/2021 11:59:45 AM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : ऑनलाइन कंपनी खोलने और मोटे मुनाफे के नाम पर एक शातिर रजत कुमार ने लाधुवास निवासी डॉ सतीश यादव से साढे 27 लाख रुपए ठग लिए। रजत ने सतीश को अपनी बातों में फंसाते हुए बताया कि 1 लाख के निवेश पर उसे 15 हजार रुपए मुनाफा होगा। रजत ने पहले करीब साढ़े 3 लाख लिए। इसी बीच किसी केस में रजत जेल चला गया। वापस आने पर उसने फिर सतीश को बातों में फंसाया। उसने बताया कि बावल में एक रेस्टोरेंट और अलवर-नीमराणा रोड पर होटल है।

सतीश को उसने यह साइट भी दिखाई और बताया कि रेस्टोरेंट-होटल में वह और उसकी बहन पाटर्नर है। इस तरह उसने अलग से सतीश से साढे 27 लाख झटक लिए। जब सतीश ने पैसा और मुनाफे की बात कही तो उसने एक साल वेट करने को कहा। बाद में उस टरकाने लगा। ठगी का अहसास हुआ तो सतीश पुलिस के पास गया और शिकायत दर्ज कराई। मॉडल टाउन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana