अगर आप भी अमेरिका जाना चाहते हैं तो पढ़ लें खबर, कहीं आपके साथ न हो जाएं ऐसा

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 08:34 AM (IST)

करनाल : अमेरिका भेजने के नाम पर एक परिवार से 27 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में रंबा गांव निवासी जसबीर ने बताया कि वह आरोपी मंदीप निवासी अलीपुर वजीर पंजाब उसकी पत्नी के मामा का लड़का है।

आरोपी बलदेव सिंह उसकी पत्नी का मामा है। आरोपी जसविंद्र का अंबाला में जीआरपी के नाम से विदेश भेजने का कार्यालय है। इनमें से एक आरोपी का बेटा पहले से अमेरिका में है। उन्होंने कहा कि वह उसे, उसकी पत्नी और बेटे को भी अमेरिका एक नंबर में भेज देंगे। इसके लिए उन्होंने 72 लाख रुपये की मांग की। वह उनकी बातों में आ गया। आरोपी नवंबर 2023 में उन्हें पहले दुबई भेज दिया। इसके बाद वह जनवरी 2024 में परिवार के साथ भारत वापस आ गया। इसके बाद आरोपी ने असोसा की इथोपियन एयरलाइंस की टिकटें दिखाई, जो यह सभी दस्तावेज भी फर्जी पाये गए। आरोपियों ने उससे 27 लाख रुपये ले लिए लेकिन उन्हें अमेरिका नहीं भेजा। अब आरोपी रुपये देने से मना कर रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static