धोखाधड़ी : मृतक पत्नी की बीमा पॉलिसी निकलवाने के नाम पर हड़पी राशि

punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 04:07 PM (IST)

सिरसा (ब्यूरो) : बीमा पॉलिसी निकलवाने के बहाने कोटली निवासी एक व्यक्ति से हजारों रूपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। यही नहीं धोखाधड़ी का यह आरोपी इससे पहले भी सुचान व करनौली के 2 लोगों के साथ भी हजारों रूपए की ठगी कर चुका है। तीनों पीड़ित व्यक्तियों ने डिंग पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। 

पीड़ित बाबू राम निवासी कोटली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपनी पत्नी के नाम से एलआईसी में बीमा पॉलिसी करवाई हुई थी, किंतु पॉलिसी करवाने के थोड़े अंतराल के बाद उनकी मौत हो गई। जब बीमा पॉलिसी निकलवाने की बात आई तो कोटली निवासी भूपेंद्र उर्फ बब्लू से मुलाकात हुई। उसने बताया कि तुम्हारी पत्नी की यह पॉलिसी नहीं निकल सकती, क्योंकि नियमानुसार किश्तें नहीं भरी गई हैं। किंतु भूपेंद्र ने दूसरे तरीके से यह बीमा पॉलिसी निकलवाने की बात कही जिसके नाम पर 65,000 रुपए ले लिए और कहा कि 10 दिन बाद आपको 8 लाख रुपए दिलवा दूंगा। 6 महीने से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद अब भूपेंद्र न तो फोन उठाता है और न ही सीधे मुंह बात करता है। बाबू राम ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले भूपेंद्र कोटली गांव में आया हुआ था। जब मेरी बेटी ने उससे पैसे वापस करने को कहा तो वह बदतमीजी पर उतर आया। पीड़ित ने बताया कि इस धोखाधड़ी को लेकर डिंग थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है। जिसके बाद पुलिस हमें तो कई बार थाने बुला चुकी है, लेकिन आरोपी कभी थाने नहीं आया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में जल्द न्याय दिलवाने की गुहार लगाई है। 

मकान का लोन दिलाने के नाम पर लगाया 20 हजार का चूना

एक अन्य शिकायतकर्ता करनौली निवासी राजेश कुमार ने बताया कि मुझे मकान बनाने के लिए लोन की आवश्यकता थी। इसी दौरान कोटली निवासी भूपेंद्र सिंह से मुलाकात हुई तो उसने मकान के नाम पर अढ़ाई लाख रूपए का लोन दिलवाने के बहाने 20 हजार रूपए मांगे। यह रकम देने के बावजूद भी लोन नहीं मिला और न ही उसने 20 हजार रूपए वापस लौटाए। इसको लेकर डिंग थाना में 19 फरवरी को शिकायत भी दर्ज करवाई है। 

नौकरी के नाम पर भी हड़पे 85 हजार

एक अन्य मामले में सुचान निवासी विक्रम सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करीब 1 साल पहले उसकी पत्नी ने एएनएम पोस्ट के लिए अप्लाई किया हुआ था। किसी जानकार के कहने पर वह आरोपी भूपेंद्र के झांसे में आ गया। आरोपी ने यह नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 85 हजार रुपए ले लिए। जिसमें से 25 हजार रूपए ऑन लाइन पैमेंट की हुई है। लेकिन बाद में जब लिस्ट जारी हुई तो मेरी पत्नी का नाम उसमें नहीं आया। जब उसने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे तो उसने कभी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। विक्रम सिंह ने इसको लेकर डिंग थाना में 9 मई 2024 में शिकायत भी दर्ज करवाई, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static