कनाडा भेजने के नाम पर साढ़े 13 लाख की ठगी

8/24/2019 5:29:52 PM

कैथल(सुखविंद्र सैनी): कैथल के गाँव मटौर से विदेश भेजने के नाम पर एजैंटो द्वारा धोखाधड़ी  करने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार मटौर निवासी अमिया सिंह ने अपने लड़के जगबीर को कनाडा भेजने के लिए संगरूर के  रहने वाले हुक्म सिंह, जसबीर कौर व हैप्पी सिंघाड़ा को 13 लाख रूपए दिए थे। 

जगबीर ने बताया कि 2017 में उनका संपर्क उक्त तीनों से हुआ था। तीनों ने उसे विदेश भेजने के लिए 13.50 लाख रुपए मांगे। रिश्तेदारों से ब्याज पर रुपए लेकर उन्होंने आरोपियों के बैंक खाते में जमा करवा दिए। काफी समय बीतने के बाद भी युवक को विदेश नहीं भेजा। आरोपी एक साल तक टाल मटौल करते रहे।जगबीर ने जब रुपए व कागजात ओरोपियों से वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। डीएसपी विनोद शंकर ने बताया  कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया गया है।

 

Isha