भतीजे के नाम जमीन करके की 3 लाख की धोखाधड़ी

9/30/2022 1:06:58 PM

करनाल:  रजिस्टरी भतीजे के नाम करके तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चाचा-भतीजे के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव घीड़ निवासी विकास भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने गांव सलारपुर निवासी भगवान सिंह से कृषि भूमि का इकरारनामा किया था।

 भूमि की कुल कीमत तीन लाख 12 हजार पांच सौ रुपये चेक के माध्यम से दिए। सितंबर 2019 में जमीन का इकरारनामा करने के बाद से अब तक आरोपी ने उनके नाम जमीन की रजिस्टरी नहीं कराई। हर बार वह टाल देता है। अब जब उन्होंने अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि आरोपी ने जमीन की रजिस्टरी अपने भतीजे वजीर सिंह के नाम कर दी है। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।  

Content Writer

Isha