विदेश भेजने के नाम पर युवक से  लाखों की ठगी, एक आरोपी हुआ गिरफ्तार

12/8/2022 6:48:01 PM

अंबाला(अमन): अक्सर लोग ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में विदेश जाने का रुख अपना रहे है। जिसका फायदा ठगी करने वाले गिरोह उठा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अंबाला से निकलकर आया है,जहां कुलविंदर नामक व्यक्ति से कनाडा भेजने के नाम पर गुरप्रीत और कमल ने 12 लाख रुपए मांगे और उसे नकली विजा और डम्मी का टिकट दे दिया। इसके बारे में जब कुलदीप को पता चला कि वह पुलिस को शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी गुरप्रीम को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

शिकायतकर्ता कुलविंदर ने बताया कि फेसबुक की एक पोस्ट से गुरप्रीत का नंबर मिला था। उसने कनाडा का वीजा लगाने के लिए 15 लाख रुपए मांगे थे। उसने अपनी जमीन बेचकर और लोन लेकर रुपए जमा किए थे, जिसके बाद एम्बेसी जाने पर पता चला कि वीजा नकली है और कनाडा की डम्मी टिकट दी गई है। इस मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ गौरव कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी गुरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       

 

 

 

 

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma