विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 07:51 PM (IST)

कुरुक्षेत्र: शहर में महीना दिन पहले अमेरिका भेजने के नाम पर 16 लाख की ठगी मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। दोनों ने बीएससी एग्रीकल्चर पास युवक को स्टजी वीजा पर अमेरिका भेजकर नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश कर 3 दिन की रिमांड पर लिया है, जिससे मामले का पूरी तरह से खुलासा हो सके।   

बता दें कि 2021 में वेल्डर जोगी राम से उसके दूर के रिश्तेदार सुनील ने उसके बेटे रजत को विदेश भेजने का आश्वासन दिया। साथ ही 15 मई को अपने पार्टनर बलविन्दर सिंह को जॉब ऑफर लेटर कर आया था। जिसके बाद उसके खाते में पहली बार एक लाख 90 हजार रुपए डाल दिया गया। इस तरह से आरोपियों ने एक-एक करके 16 लाख रुपए की ठगी की और वेल्डर के बेटे को विदेश भी नहीं भेजा।

वहीं पीड़ित ने आरोपियों ने पैसे मांगने गए तो उसे धमकी देने लगे। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए पिता सुनील और उसके बेटे अमर हंस को गिरफ्तारी के बाद आज कोर्ट में पेश किया। साथ ही अन्य की तलाश जारी है। उन्हें भी जल्द दावा कर रही है। 

             (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static