कैथल : अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर 61.39 लाख रुपए की धोखाधड़ी

9/22/2022 9:43:10 AM

कैथल : जिले के गांव रामथली में इलैक्ट्रोनिक्स की दुकान चलाने वाले संदीप सिंह से करीब 61 लाख 39 हजार रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। संदीप सिंह ने बताया कि 16 मार्च 2022 को उसके मोबाइल नंबर पर एक नंबर से व्हट्सअप लोन देने का मैसेज आया, जिसमें एक लिंक दिया हुआ था। मैंने लिक व लोन कंपनी के बारे में जानने के लिए उस नंबर पर कॉल की तो लड़की ने बात की लड़की ने उसे 50 हजार रुपए लोन देने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य कागजात अपलोड कर दिए।

मैंने नंबर पर भेजे गए लिंक पर क्लिक किया तो उसके मोबाइल में मनी वॉलेट नाम का एप इंस्टाल हो गया और इसके बाद मेरे पास 49 हजार रुपए का लोन आ गया। एक सप्ताह बाद मेरे पास व्हट्सअप कॉल आई और लोन भरने की बात कहकर उसे धमकाने लगे। उसने डर के मारे 82396 रुपए उसकी मनी वालेट में भर दिए। इसके बाद फिर आरोपियों ने उसे बिना मांगे 55 हजार रुपए का लोन कर दिया और आरोपियों ने उसकी एडिट की अश्रील फोटो वायरल करने की धमकी एप के माध्यम से उसके मोबाइल का सारा डाटा भी अपने पास ट्रांसफर कर लिया था। इसके प्रकार आरोपियों ने उससे एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली। कुछ राशि आरोपियों ने वापस मेरे खाते में लोन के नाम पर ट्रांसफर की थी। संदीप का कहना है कि आरोपियों ने उसके साथ कुल 61,39,431 रुपए की धोखाधड़ी की है। साइबर थाना पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana