कोरोना वायरस के नाम पर साइबर क्रिमिनल कर रहे आमजन से धोखाधड़ी, इन बातों से रहें सावधान

4/12/2020 3:06:16 PM

रोहतक (दीपक) : कोरोना वायरस के नाम से साइबर अपराधियों द्वारा अलग-अलग तरीके से धोखाधड़ी की जा रही है। लोगों को कोरोना वायरस का डर दिखाकर या किसी अन्य तरीके से धोखाधड़ी करके रुपए हड़पे जा रहे हैं। साइबर अपराधियों द्वारा आज कल अनेक प्रकार के तरीकों से धोखाधड़ी की जा रही है। रोहतक पुलिस ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के संदर्भ में प्राप्त होने वाले किसी भी प्रकार के मैसेज की पहले अच्छे तरीके से जांच कर लें। 

किसी भी अंजान व्यक्ति द्वारा ई-मेल, मैसेज या अन्य साधनों से भेजे गए लिंक को खोलने से बचें। किसी भी अंजान एप को अपने सिस्टम में इंस्टाल न करें। किसी भी अंजान वैबसाइट को अपने सिस्टम में न खोलें। केवल सरकारी या सत्यापित मोबाइल एप, वैबसाइट, लिंक आदि का ही प्रयोग करें। धोखेबाजों से सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिए अपने नजदीकी थाना/चौकी में तुरंत संपर्क करें।

Edited By

Manisha rana