ठगी: ऑनलाइन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाना पड़ा महंगा, कंपनी ने ठगे डेढ़ लाख रुपाए

6/23/2021 9:36:06 AM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : ठगी करने वालों का कोई इमान-धर्म नहीं होता है शायद यही कारण हैं कि जब कोरोना महामारी में लोग सांसों की लड़ाई लड़ाई लड़ रहे थे उस समय भी कई ठग अपनी जेब भरने में लगे थे। ऐसा ही शहर के मोहल्ला बल्लूवाड़ा निवासी अंकित लोाहिया के साथ हुआ।

अंकित ने बताया कि उन्होंने अहमदाबाद की कंपनी अटाम दास सर्विस से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगाने की डील की थी। डील तीन लाख तीस हजार रुपए में तय हुई थी। उन्होंने कंपनी के एकाउंट में डेढ़ लाख रुपए भी ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उन्हें अभी तक ना तो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिले ना ही कंपनी वाले उसका फोन उठा रहे हैं। अंकित का कहना है कि शायद कंपनी ने उसके साथ ठगी की है। इसी के चलते अब अंकित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। कसौला थाना पुलिस ने बताया कि अंकित की दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित बनीपुर चौक पर दुकान है और जल्द ही उसके सारे दस्तावेज चैक करने उपरांत कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana