धोखाधड़ी : धरतीपुत्र को लगी लाखों की चपत, गार्ड समझकर बताया था कार्ड का पिन

4/1/2021 10:14:12 AM

थानेसर : बहादुरपुरा के भोले भाले किसान ने उस समय अपना माथा पीट लिया, जब उसने बैंक में दस्तक देकर अपना खाली खजाना देखा। जी हां बहादुरपुरा के किसान हरिसिंह ने बताया कि 20 मार्च को उसे बैंक की ओर से नया ए.टी.एम. कार्ड मिला था। जिसके लिए वह लिफाफा सहित अपना ए.टी.एम. कार्ड लेकर झांसा रोड स्थित ए.टी.एम. में पहुंचा। जहां पहले से ही ए.टी.एम. के बाहर संभवतया एक गार्ड खड़ा था। उस व्यक्ति को गार्ड समझ कर उसने कार्ड का पिन बताया और उसे इस्तेमाल कर 15 हजार रुपए निकलवा लिए। गार्ड द्वारा उसे 15 हजार व उसका ए.टी.एम. कार्ड वापिस कर दिया गया।

हरिसिंह ने बताया कि उसके पास छोटा मोबाइल होने के कारण बैंक से आने वाले मैसेज को नहीं पढ़ा पाया। ऐसे में जब वह आज बैंक में अपनी जमा पूंजी निकलवाने गया तो ये सुन हैरान हो गया कि उसके खाते से 6 लाख 15 हजार की राशि कई किश्तों में निकलवा ली गई है। जिस बारे उन्होंने बैंक कर्मचारियों से भी पूछा और अपने साथ लाए हुए ए.टी.एम. को दिखाया तो वह ए.टी.एम. किसी अन्य का निकला। हरी सिंह ने बताया कि उसे पूरा यकीन है कि 20 मार्च को जिस व्यक्ति को उसने अपना ए.टी.एम. थमाया था, उसने बहुत चालाकी से उसे ठग लिया है। वहीं थाना प्रभारी सुनील वत्स ने बताया कि मामले की जांच का जिम्मा इलम सिंह सब इंस्पैक्टर को सौंपा गया है। ए.टी.एम. बूथ में लगे कैमरे व आसपास लगे कैमरे से फुटेज देखने के बाद आरोपी को पकडऩे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana